बोकारो, अगस्त 1 -- सीसीएल कथारा वाशरी लोकल रोड सेल चालू कराने की मांग कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल कथारा वाशरी के लोकल रोड सेल को चालू कराने की मांग को लेकर इससे जुड़े लोग गुरुवार को परियोजना पदाधिकारी से मिले। हस्तलदनी कोयला मजदूर संघ, विस्थापित महिला मोर्चा, नौ सदस्यीय महिला मोर्चा, नया दंगल आदि के प्रतिनिधि शामिल थे। प्रबंधन के द्वारा बीते 21 जुलाई से अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण रोड सेल की समस्त गतिविधियों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया था। प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रिजेक्ट एवं स्लरी रोड सेल से लोडिंग मजदूर व ग्रामीण विस्थापितों सहित लगभग पांच हजार लोगों का भरण पोषण सहित उनका घर चलता है। लेकिन कुछ दिन पूर्व एक युवा कांग्रेस के नेता द्वारा पत्राचार के माध्यम से रोड सेल की कार्यप्रणाली पर किए गए शिकायत...