बोकारो, नवम्बर 22 -- कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल कथारा वाशरी परियोजना कार्यालय सभागार में श्रमिकों की 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रबंधन के साथ एचएमकेयू शाखा कमेटी की वार्ता की गई। परियोजना एवं यूनियन के संबंधित पदाधिकारी एवं सदस्य थे। पीओ अमरेंद्र कुमार ने श्रमिकों की मांगों पर परियोजना एवं क्षेत्रीय स्तर के संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द सकारात्मक पहल कराने का आश्वासन दिया। वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ के अलावा कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल व मो फिरोज तथा यूनियन की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष इम्तियाज खान, क्षेत्रीय सचिव शमसुल हक, शाखा सचिव मो वारिस, शंकर चौहान, जारंगडीह शाखा सचिव मो सज्जाद, समीर कुमार सेन, सोहन ठाकुर, मो कयामुद्दीन, जीवराइल, मो रहीस, हैदर अली, रामेश्वरी, कमलाबाई, सोनिया देवी, मो युनुस व मोती रजवार सह...