बोकारो, नवम्बर 28 -- बेरमो, प्रतिनिधि। सीसीएल कथारा वाशरी के सभागृह में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संग के साथ प्रबंधन की बैठक की गई। यूनियन से सीसीएल के रीजनल सचिव वरुण कुमार सिंह ने कहा कि मजदूर पूरी मेहनत एवं लगन से काम करते हैं लेकिन उनकी छोटी-छोटी समस्याओं को प्रबंधन अनदेखा कर रहा है। सुरक्षा कर्मियों को पेट्रोलिंग के लिए गाड़ी नहीं देना, पीट ऑफिस में तीनों पाली में एंबुलेंस या इमरजेंसी वाहन उपलब्ध नहीं होना, कार्यस्थल पर पीने का पानी की समुचित व्यवस्था एवं शौचालय की व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं होना प्रबंधन की कार्यप्रणाली को दर्शाता है। सुरक्षा प्रभारी उमेश्वर प्रसाद ने अधिकारी विक्रम कुमार द्वारा सुरक्षा कर्मियों को अपमानित करने का मुद्दा उठाया। यूनियन के शाखा सचिव इस्लाम अंसारी ने पदोन्नति मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की। परियोजना पदाधि...