बोकारो, नवम्बर 1 -- कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल कथारा क्षेत्रीय त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक ऑफिसर्स क्लब कथारा में शुक्रवार को की गई। मुख्य अतिथि कोडरमा रीजन के डीजीएमएस एनपी देवरी, विशिष्ट अतिथि कोडरमा डीडीएमएस तेजावत नरेश, डीडीएमएस खनन आरएस राव, डीडीएमएस विद्युत वीरेंद्र प्रताप, डीडीएमएस यांत्रिक राजेश चौधरी, सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक खनन पीके भल्ला, आईएसओ बीपी सिंह व रोहित चौधरी सहित कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार व सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य लखन लाल महतो सहित अन्य श्रमिक प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व कॉरपोरेट गीत के साथ शुरूआत किया। इसके बाद मृत कर्मियों को याद कर एक मिनट का मौन रखा गया। संबंधित अधिकारी द्वारा सुरक्षा को लेकर वार्षिक रिपोर्ट पेश किया गया। मुख्य अतिथि देवरी ने सबसे पहले आगा...