बोकारो, फरवरी 7 -- कथारा। सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में भुरकुंडवा बस्ती के नरेश यादव ऊर्फ पंडरा की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा हुए बुधवार रात हंगामा एवं तोड़फोड़ के मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। महाप्रबंधक को रात्रि पाली में ड्यूटी पर तैनात डॉ अमर कुमार, नर्स प्रभावती देवी व प्रभा देवी, कांट्रेक्चुअल नर्स सीमा कच्छप व तारा कुमारी सहित आया जूली देवी, शशिबाला, लालमणि सहित अन्य ने बताया कि बुधवार की रात गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचे मरीज नरेश यादव का डॉ अमर कुमार ने प्राथमिक उपचार करने के बाद तत्काल बेहतर उपचार के लिए बोकारो के बीजीएच अस्पताल रेफर कर दिया था। एंबुलेंस में मरीज को शिफ्ट करके बोकारो भेजने की तैयारी चल ही रही थी कि इसी क्रम में ...