बोकारो, नवम्बर 22 -- फुसरो, प्रतिनिधि। सीटू से संबद्ध झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एसडीओसीएम यानी कल्याणी परियोजना कार्यालय में 30 सूत्री मांगों को लेकर एजेंडा बैठक की गई। यूनियन की तरफ से केंद्रीय सचिव अखिलेश महतो ऊर्फ राजू व केंद्रीय सचिव जयनारायण महतो तथा प्रबंधन की तरफ से पीओ शैलेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। वार्ता में सभी 30 मुद्दों पर क्रमवार चर्चा की गई। साथ ही 15 दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान की मांग की गई, अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही गई। यूनियन नेता अखिलेश ने कहा कि हमारी सभी मांग क्षेत्रीय स्तर की है। इसलिए गंभीरता के साथ मांगों को पूरा किया जाय। वहीं पीओ ने कहा कि जो मांग हमारे कार्यक्षेत्र में आते हैं, सभी का निराकरण जल्द करने का काम करूंगा। प्रबंधन की तरफ से खान प्रबंधक राजीव सिंह, प...