चतरा, दिसम्बर 7 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की आम्रपाली में चौथे फेज के कोल उत्पादन के लिए नयी खनन कंपनी नागार्जुन पूरी तरह है। 568 करोड़ की बैंक गारंटी सीसीएल को जमा करने के बाद कोल उत्पादन और डिस्पैच के लिए कमर कस लिया है। जिसका शुरुआत कुमडाग खूर्द से हो सकता है। सांसद कालीचरण सिंह के प्रयास से इस शनिवार को देर शाम तक पांच गांव के रैयतों की एक महा बैठक कुमडाग में हुई। जिसमें बीएलए और अम्बे ज्वायंट वेंचर में काम कर रहे 581 वर्करों को नागार्जुन में समायोजन तथा 260 नये युवाओं को रोजगार देने पर रैयतों ने सहमति दे दी। इसके अलावा जीएम लैंड की सत्यापन, फौरेस्ट लैंड की डायवर्सन, तथा पुनर्वास पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। एक महिला ममता देवी ने स्कूल की मांग की जिसपर जीएम अमरेश कुमार ने बताया गया टाउनशिप में डीएवी या डीपीएस स्कूल खोलने की तैयार...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.