हजारीबाग, दिसम्बर 29 -- चरही, प्रतिनिधि सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड हजारीबाग के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को पांच मैचों का आयोजन किया गया। जिसमें रजरप्पा बनाम पिपरवार के बीच एक मैच हुई। इसमें रजरप्पा ने पिपरवार को 0-2 से पराजित किया। सीआरएस बरकाकाना बनाम कथारा में कथारा ने बरकाना को 0-1 से पराजीत किया। हजारीबाग बनाम अरगड्डा के बीच मैच में हजारीबाग ने अरगड्डा को 2-0 से पराजीत किया। बरका सायल बनाम कुजू के बीच मैच ड्रॉ रहा। वहीं अंतिम मैच एनके एरिया और काठाहारा के बीच खेला गया। जिसमें काठाहारा ने एनके एरिया 0-4 गोल दाग कर पराजित किया। इस प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच में खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। जिसमें हजारीबाग टीम से टूरा मांझी, रजरप्पा टीम से आशुतोष मुंडा,काठाहारा टीम से संजय रज...