बोकारो, नवम्बर 7 -- करगली, प्रतिनिधि। बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल ढोरी के जीएम कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार से दो दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता की शुरूआत की गई। उद्घाटन प्रभारी जीएम राजीव कुमार सिंह व एसओपी कुमारी माला सहित यूनियन प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके उपरांत एसओपी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उद्घोषक में डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी की शिवानी कुमारी, अमलो के सहायक प्रबंधक अनिरुद्ध रॉय व ढोरी खास के सहायक प्रबंधक उज्ज्वल पाठक रहे। यहां सीसीएल मुख्यालय रांची, ढोरी, बीएंडके, कथारा, सीआरएस बरकाकाना, अरगड्डा, हजारीबाग, कुजू, पीपरवार, उतरीकर्ण पूरा व सेंट्रल अस्पताल रामगढ़ सहित अन्य जगहों से प्रतिभागी शामिल हुए। सीसीएल के विभिन्न 8 ...