रामगढ़, जुलाई 2 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल सीकेएस (बीएमएस) सीआईएल सुरक्षा बोर्ड समिति सदस्य उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय दल ने बुधवार को अरगड्डा क्षेत्र के विभिन्न परियोजना का निरीक्षण किया। इन लोगों ने अरगड्डा क्षेत्र के विभिन्न परियोजना का निरीक्षण किया। सुरक्षा बोर्ड समिति के सदस्य गिद्दी ए, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी परियोजना के खदान और वर्कशॉप में गए और वहों सुरक्षा व्यवस्था को देखा। इस दौरान टीम में शामिल मजदूर नेताओं ने बताया क्षेत्र के सभी परियोजना में मजदूरों के सुरक्षा संबंधित कमी पाई गई है। जिसे प्रबंधन ने दूर करने का भरोसा दिया। निरीक्षण दल में सीआईएल उमेश कुमार सिंह सीसीएल अध्यक्ष निर्गुण महतो, सीसीएल महामंत्री शशि भूषण सिंह, विशाल कुमार सेफ्टी बोर्ड सदस्य सीसीएल, जेपी झा, राघवेंद्र पासवान शामिल थे। जबकि इसने साथ ...