रांची, मई 8 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आस्थापुरम में सीसीएलकर्मी सुरेश तिवारी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 35 हजार नगदी समेत लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। घटना मंगलवार की रात डेढ़ बजे की है। चोर घर की चहारदीवारी फांदकर घर में घुसे। इसके बाद मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर घर का पूरा सामान तहस-नहस कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे तक घर के अंदर रहते हुए चोरों ने तीन दीवान पलंग, चार कवर्ड अलमीरा तोड़कर उसमें रखे लगभग 35,000 हजार रुपये नकद, तीन सोना की अंगूठी, एक कान का झुमका, चार चांदी का पायल चुरा लिया। चोरों ने घर के अंदर रखी दो बाइक ले जाने का प्रयास किया, परंतु चहारदीवारी का गेट नहीं तोड़ पाए। गेट तोड़ने की आवाज सुनकर पड़ोसी जाग गए। पड़ोसियों के शोर मचाने चोर बाइक छोड़कर भाग निकले। सीसीटीवी में तीन चोर चोरी करने के लिए घुसते दिखाई दिए...