रांची, जून 9 -- पिपरवार, संवाददाता। कोयलांचल क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के एकाउंट डिपार्टमेंट में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत 56 वर्षीय राम प्रसाद पाहन की सोमवार की सुबह इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर सुबह सात बजे बचरा अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें रांची के गांधीनगर रेफर कर दिया गया था। मृतक सलैयाटांड, पोस्ट सारले, थाना बुढ़मू निवासी थे। मृतक के परिजनों को तत्काल नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि शव को नहीं उठाने दिया गया। समाचार लिखे जाने तक यूनियन प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे, शव के साथ परिजन पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल में बैठे हुए हैं, वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्...