बोकारो, नवम्बर 4 -- फुसरो/कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह खुली खदान में कार्यरत साधू भुईयां (57 वर्ष) रविवार रात्रि पाली में ड्यूटी कर वापस अपने घर ऑटो से फुसरो के ढोरी पांच नंबर धौड़ा आने पर गिर पड़े। हो-हल्ला सुन आस पास एवं परिवार के लोग पहुंचे। फिर सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जाया गया जहां जांच के क्रम में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सोमवार को यूनियन प्रतिनिधि एवं परिवार ने जारंगडीह प्रबंधन से प्रोविजनल ज्वाइनिंग मांग की। तब शाम में जारंगडीह पर्सनल ऑफिसर एचआर गुरू प्रसाद मंडल ने उनके छोटे पुत्र विकास कुमार को ज्वाइनिंग लेटर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी जानकी देवी, पुत्र साजन भुईयां, राजन भुईयां व विकास कुमार तथा पुत्री अनिता कुमारी व संगीता कुमारी को छोड़ गया। इधर, ज्वाइनिंग लेटर दिलाने में विधा...