रामगढ़, फरवरी 22 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। अरगड़ा में कलयुगी पुत्र के द्वारा 65 वर्षीय माता संजू देवी को घर में भूखा बंद कर कुंभ स्नान जाने की घटना पर उपायुक्त चंदन कुमार ने एक दिन पूर्व ही संज्ञान लेकर जांच और कार्रवाई का जिम्मा अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी को दिया है। त्वरित कार्रवाई के तहत अखिलेश 27 फरवरी को अनुमंडल कोर्ट तलब किए गए। जहां उन पर वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण कल्याण अधिनियम 2007 के तहत वाद चलेगा। इधर एक दिन बाद सीसीएल अरगड़ा जीएम एसके झा ने भी संज्ञान लिया। उन्होंने हिन्दुस्तान संवाददाता से बातचीत में कहा कि अखिलेश के कृत्य से देश लेवल पर समूचे कोल इंडिया की बदनामी हुई है। इससे सीसीएल अरगड़ा क्षेत्र परिवार के सदस्य ज्यादा मर्माहत हैं। अभी मैं पुत्री के शादी कार्यक्रम में व्यस्त हूं। छुट्टी से लौटते ही सीसीएल स्तर ...