धनबाद, फरवरी 22 -- धनबाद सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार ने धनबाद व्यवहार न्यायालय परिसर से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम शुक्रवार को धनबाद व्यवहार न्यायालय पहुंची, जहां सुरक्षा व्यवस्था का ऑडिट किया गया। पदाधिकारियो ने न्यायालय परिसर, कोर्ट हाजत, कोर्ट परिसर से जेल की ओर जाने वाली सड़क, न्यायालय परिसर की इंट्री व निकासी गेट, चहारदीवारी की ऊंचाई आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी, वाहन जांच, आगंतुकों की तलाशी संबंधित व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की गई। परिसर में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा से जुड़े कई आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए गए। खासकर मंडल कारा से पेशी के लिए कोर्ट लाए जाने तथा पेशी के बाद मंडल कारा वापस पहुंचा...