लखीसराय, जून 26 -- बड़हिया, एक संवाददाता। शिक्षकों के सतत विकास और सांस्कृतिक समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में बड़हिया वार्ड संख्या तीन निवासी चंदन कुमार का चयन सीसीआरटी (सांस्कृतिक स्रोत और प्रशिक्षण केंद्र) द्वारा आयोजित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए किया गया है। यह प्रशिक्षण आगामी 3 से 17 जुलाई तक दिल्ली के द्वारका सेक्टर-7 स्थित सीसीआरटी केंद्र में आयोजित होगा। चंदन कुमार वर्तमान में पटना जिला के मोकामा प्रखंड अंतर्गत पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय अस्ताबाद (तारतर) घोसवरी में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इनकी इस उपलब्धि से न केवल बड़हिया क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है, बल्कि यह स्थानीय शिक्षा जगत के लिए भी प्रेरणादायक है। ज्ञात हो कि चंदन कुमार के बेस्ट एजुकेशनल एक्टिविटी तथा खेल खेल में बच्चो को शिक्षा से संपन्न करने क...