कानपुर, नवम्बर 14 -- फोटो कानपुर। जाजमऊ स्थित वाजिदपुर में एसटीपी प्लांट से 500 मीटर दूर प्योंदी गांव में शुक्रवार को सीवेज नहर की दीवार फटने से सड़क पर पानी बहने लगा। इससे पहले भी दीवार टूटने से सड़क पर पानी बहा था। जिस पर दीवार को बना दिया गया था। लेकिन मजबूत न बनने के कारण फिर से दीवार फट गई। प्याेंदी गांव से सिंचाई के लिए जाने वाला शोधित पानी सीवेज नहर की दीवार करीब एक हफ्ता पहले फटने से सड़क पर पानी बह रहा था। जिसके चलते उसकी मरम्मत का काम किया गया था। लेकिन मजबूत न बनाने के कारण नहर पानी की क्षमता को जेल नहीं पाया। इसी वजह से शुक्रवार को जाजमऊ से शेखपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर व्योंदी गांव की पुलिया के पास नहर की दीवार की बाउंड्री चटक गई। जिससे नहर जर्जर होकर फट गई। हजारों लीटर पानी सड़क पर बहने लगा। इतना ही नहीं, चोर नाले से गंद...