जहानाबाद, फरवरी 26 -- हुलासगंज, निज संवाददाता सीवी रमण टैलेंट सर्च इन साइंस परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र 28 फरवरी को सम्मानित होंगे। इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में इस परीक्षा में रैंक तीन से लेकर रैंक दस तक के छात्रों को अठाईस फरवरी को 11 बजे से प्रोत्साहन राशि, मेडल एवं सांत्वना पुरस्कार दिया जाना है। रैंक प्रथम एवं दो रैंक प्राप्त छात्रों को पटना में सम्मानित किए जाएंगे। कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर महाविद्यालय में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय एवं आरक्षी अधीक्षक अरबिंद प्रताप सिंह उपस्थित रहेंगे। विदित हो कि प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार के तत्वावधान में तीस नबम्वर एवं एक दिसम्बर 2024 को सीवी रमण टैलेंट सर्च इन सांईस की परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसमें कक्षा छह से बारहवीं तक के छात्रों ने भा...