धनबाद, जनवरी 30 -- पंचेत, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के नये डीटी (पीएंडपी) मनोज कुमार अग्रवाल ने बुधवार को सीवी के दामागोड़िया कोलियरी का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सीवी एरिया में काम करने का स्कोप है। यहां अपार कोयला का भंडार है। काम करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए। कई नए प्रोजेक्ट की संभावनाएं हैं। इसके लिए ठोस व बेहतर प्लानिंग की जरुरत है। विश्वास जीतकर कोई भी कठीन से कठीन काम किया जा सकता है। उन्होंने जीएम एसबी कुमार एवं पूरे टीम से कहा कि जमीन एवं अन्य लंबित मामलों को लेकर समीक्षा कर समस्या का समाधान करें ताकि बेहतर किया जा सके। इस दौरान उन्होंने इंटक के राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद अंबष्ट से मुलाकात किया। श्री अंबष्ट ने सीवी एरिया के वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया। ग्रामीणों को विश्व...