आजमगढ़, नवम्बर 8 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी संग तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को ठेकमा विकास खंड क्षेत्र के भीरा गांव पहुंचे। उन्होंने कार्यवाहक ग्राम प्रधान के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के लगाए गए आरोपों की जांच की। छह बिंदुओं पर जांच करने के बाद जांच अधिकारी ने कहा कि वे अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपेंगे। भीरा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश पासी के पुत्र चंद्रशेखर सरोज ने गांव के कार्यवाहक ग्राम प्रधान उमेश सरोज के खिलाफ 4 लाख 37 हजार 436 रुपये के वित्तीय अनियमितता करने का आरोप लगाते हुए शपथ पत्र के साथ बीते दिनों जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। उसने छह बिंदुओं पर जांच करा कर कार्रवाई की मांग की थी। बता दें कि पूर्व में हुई शिकायत के आधार पर डीएम ने ग्राम प्रधान सुरेश पासी को निलंबित कर उमेश सरोज को भीरा गां...