हापुड़, जून 6 -- हापुड़ संवाददाता। गाजियाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव अमराला गांव के पास मंगलवार की रात को एक ट्रक में पशुओं के अवशेष से भरे ट्रक में पशुओं के अवशेषों के बीच एक गोवंश की एक खाल मिली थी। जांच में पता चला कि अवशेष हापुड़ से सिल्वर आर्गेनाइजेशन प्राइवेट लिमिटेड से पंजाब के मोहाली जा रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही हापुड़ जनपद के पुलिस व प्रशासन और पशुपालन विभाग के अफसरों ने खाल के संबंध में मामले की जांच की। चमड़ा पैठ समिति के अभिलेखों की जांच की गई तो पता चला कि नगर पालिका की अनापत्ति प्रमाण पत्र मार्च 2025 में समाप्त हो चुका है, जबकि प्रदूषण के मानक भी पूरे नहीं किए जा रहे हैं। इसको लेकर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कुरैश दलित पैंठ समिति के सदस्यों और दो कंपनियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामल...