पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- पीलीभीत, संवाददाता। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला जंगल में नजीबाबाद से लाए गए बेबी हाथी को संरक्षित किया जा रहा है। इसकी देखभाल के लिए टाइगर रिजर्व की पूरी टीम लगी हुई है। रेंज परिसर में बेबी हाथी के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। पिछले दिनों नजीबाबाद क्षेत्र से एक हाथी के बच्चे का पीलीभीत टाइगर रिजर्व में नया ठिकाना बनाया गया। अब यह हाथी का बच्चा माला रेंज के जंगल में संरक्षित किया जा रहा है। शनिवार को सीवीओ डॉ.प्रवीण कुमार त्यागी ने माला रेंज जंगल पहुंचकर बेबी हाथी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बेबी हाथी स्वस्थ पाया गया। उन्होंने बताया कि बेबी हाथी की निरंतर देखभाल करने के लिए गजरौला के पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...