एटा, नवम्बर 7 -- शुक्रवार को सीवीओ ने ब्लॉक अवागढ़ और जलेसर क्षेत्र की कान्हा गोशालाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया और पशुओं को सर्दी से बचाव करने संबंधित संसाधनों को भी देखा। सीवीओ डॉ. रामब्रजराम ने नगर पंचायत अवागढ़ ईओ स्वदेश आर्य के साथ सबसे पहले अवागढ़ कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने गोवंशों में भूसा और हरेचारे की स्थित को देखा। गोवंशों को भूसा, चूनी, चोकर, मिनरल मिक्सचर, दवाई आदि उपलब्ध कराई। निरीक्षण के दौरान सीवीओ ने केयर टेकरों को गोवंशों की समय-समय पर देखभाल के साथ पीने के पानी में एक माह में दो वार चूना करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने जलेसर कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने गोशाला के अंदर लगे सीसीटीवी देखा। गोशाला में सभी गोवंश स्वस्थ मिले और रातव, चुनी, भ...