उन्नाव, अक्टूबर 30 -- उन्नाव। 31 अक्तूबर को रिटायर हो रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) डॉ. महावीर प्रसाद को पशु चिकित्सालयों के कायाकल्प में मिले 13.80 लाख और कार्यालय सामग्री की तय से अधिक दामों की खरीद ले डूबी है। रिटायरमेंट के एक दिन पहले शासन ने वित्तीय गबन और अनियमितताओं में दोषी ठहराकर डन्हें सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद उन्हें फिलहाल घर में रिटायरमेंट का सुकून नहीं बल्कि मिलने वाले लाभों की बहाली को दौड़ाभागी करना होगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 12 पशु चिकित्सालयों और दो पशु सेवा केन्द्रों के लिए 13.80 लाख रुपए का बजट जारी हुआ था। इस बजट से फर्म का चयन करके सीवीओ को रंगाई पुताई और मरम्मीकरण का काम कराना था मगर सीवीओ ने कायाकल्प के बजट का दुरुप्रयोग किया। चिकित्सालयों और केन्द्रों पर बिना काम कराए ही सीवीओ ने फर्म के खाते ...