सीवान, दिसम्बर 25 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। सीवान होकर चलने वाली छह सवारी ट्रेनों के परिचालन को अस्थायी रूप से निरस्त कर दिया है। इन ट्रेनों के रद्द होने से सीवान समेत आसपास के जिलों के यात्रियों को आगामी दिनों में काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। खासकर दैनिक यात्रियों, छात्रों, छोटे व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों की परेशानी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 55041 सीवान-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी को 26 दिसंबर 2025 से 01 फरवरी 2026 तक निरस्त किया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 55042 गोरखपुर कैंट-सीवान सवारी गाड़ी 25 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक रद्द रहेगी। इसके अलावा सीवान से समस्तीपुर के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण सवारी गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं। गाड़ी स...