सीवान, नवम्बर 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोमवार को सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र के धनौती गांव स्थित कबीर बालक मुनीश्वर उच्च विद्यालय परिसर में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मोबाइल पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं वहां उपस्थित नहीं हो सका, लेकिन, मेरा मन आप सबके साथ है। सीवान में चुनाव लड़ रहे उनके भाई मंगल पांडेय को जिताना ही मेरे पिता रामविलास पासवान जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को सम्मान दिलाने वाला अगर कोई है, तो वह हैं मंगल पांडेय। चिराग ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही आप सबके बीच आकर आपका आशीर्वाद लूंगा। आप सब मेरे पिता के सपनों को साकार करने में मदद करें। सभा म...