सीवान, नवम्बर 26 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। सीवान जंक्शन पर मंगलवार की सुबह यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों विलंब से चलीं। बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, समस्तीपुर-सीवान इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों का संचालन निर्धारित समय से काफी देर बाद किया गया, जिससे यात्रियों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई। सुबह लगभग साढ़े चार बजे सीवान पहुंची बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को छपरा पहुंचने में करीब पांच घंटे का समय लग गया। यात्रियों के अनुसार ट्रेन को महेन्दानाथ हॉल्ट पर पहले रोक दिया गया। इसके बाद एकमा में रोका गया और फिर कोपा सम्हौता स्टेशन पर दो घंटे से अधिक समय तक खड़ा रखा गया। इस दौरान न तो कोई आधिकारिक घोषणा की गई और न ही देरी का स्पष्ट कारण बताया गया। यात्रियों ने रेल ...