सीवान, फरवरी 20 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के हुसैनगंज कुम्हार टोली का एक युवक प्रयागराज के कुंभ में भीख मांगते मिला। उसे पुलिस की मदद से गांव के ग्रामीण इसी हफ्ते घर ले आए हैं। युवक मानेश्वर के परिजनों ने बताया कि कोरोना काल के दौरान ही नवंबर 2020 में युवक सुबह घर से सीवान के लिए निकला। मूकबधिर एवं दिव्यांग होने के कारण कोई काम नहीं कर पाता था। इसलिए वह सीवान में अक्सर लोगों से पैसे मांगता फिरता था। जो कुछ लोग दे देते उसी में खुश रहता था। किंतु एक दिन जब वापस घर नहीं आया तो परिजनों एवं गांव वालों ने काफी खोजबीन की। किंतु जब उसका कुछ पता नहीं चला तो मां ने रोते हुए सब्र कर लिया। इस साल प्रयागराज कुंभ के मेले में स्नान के लिए भी उस युवक की मां गई थी और उनकी नज़रे चारों तरफ अपने बच्चे के मिलने की आस में भटक रही थीं। किंतु युवक नहीं म...