सीवान, सितम्बर 30 -- सीवान,नगर प्रतिनिधि । सीवान रेलवे जंक्शन से सोमवार को अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया, जहां सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।सांसद ने कहा कि आज से छपरा से आनंद विहार टर्मिनल तक सीवान से होते हुए अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो गई है। यह जिलेवासियों के लिए गर्व का क्षण है कि इस ट्रेन को सिवान जंक्शन से हरी झंडी दिखाने का अवसर मिला। सांसद ने बताया कि ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी, जिससे पूरे इलाके के यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी और विकास का एक नया अध्याय खुलेगा।उन्होंने कहा की हमारी लंबे समय से चली आ रही मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्रालय ने पूरा किया है। इसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं। जनसेवा का यह संकल्प ...