सीवान, मई 4 -- सीवान विधि संवाददाता। हाई कोर्ट के जज सह सीवान सिविल कोर्ट के निरीक्षी न्यायाधीश खातिम रजा ने व्यवहार न्यायालय सीवान के सभी न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल कोर्ट परिसर में भवन प्रमंडल के द्वारा नवनिर्मित महिला हाजत व पुलिस बैरक का उद्घाटन किए। मौके पर स्थानीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार, उत्पाद कोर्ट प्रथम के जज सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार, उत्पाद कोर्ट द्वितीय के न्यायाधीश सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार द्विवेदी, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर, सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार पांडेय, षष्टम अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश प्रतिभा, मुख्य न्यायिक दंडाधि...