सीवान, जून 21 -- सीवान, एक संवाददाता।जिले के जसौली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को बिहार में 500 मेगावाट-घंटा क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली परियोजना का शिलान्यास किया। इससे जिले समेत बिहार को ऊर्जा क्षेत्र में नई उड़ान मिलेगी। बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली परियोजना के तहत सीवान सहित राज्य के 15 स्थानों पर अत्याधुनिक बैटरी ऊर्जा भंडारण यूनिटें स्थापित की जाएंगी। इसमें राज्य में 24x7 गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। परियोजना की कुल क्षमता 500 मेगावाट-घंटा होगी। इसमें 125 मेगावाट की बैटरियों को चार घंटे तक बिजली संग्रह करने की सुविधा दी जाएगी। सीवान में भी 5 से 20 मेगावाट क्षमता की बैटरी यूनिट स्थापित की जाएगी। इससे यहां के उपभोक्ताओं को विशेष रूप से पीक डिमांड के समय निर्...