सीवान, नवम्बर 21 -- सीवान। नई एनडीए सरकार में मंत्रिमंडल में भाजपा के वरिष्ठ नेता और सीवान सदर से विधायक मंगल पांडेय ने गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में मंत्री पद की शपथ ली। यह पहली बार है, जब वे बतौर विधायक मंत्री बने हैं। इससे पहले वे पिछली सरकार में विधान परिषद सदस्य के रूप में कैबिनेट में शामिल थे। मंगल पांडेय सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड अंतर्गत बलिया गांव के निवासी हैं। जमीन से जुड़े नेता के रूप में उनकी छवि रही है। पिता अवधेश पांडेय के सरल-सहज स्वभाव और सामाजिक सक्रियता का गहरा प्रभाव उनके व्यक्तित्व में दिखता है। 52 वर्षीय मंगल पांडेय ने शुरुआती पढ़ाई अपने ही क्षेत्र के स्थानीय विद्यालय से की। आगे चलकर उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से राजनीतिक शास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की। छात्र जीवन से ही वे अभाविप के कार्यकर्ता के तौर...