सीवान, नवम्बर 19 -- सीवान, कार्यालय संवाददाता। सीवान शहर इन दिनों भीषण जाम की चपेट में है। स्टेशन रोड से लेकर बबुनिया मोड़ तक हर मुख्य मार्ग पर घंटों फंसे रहने की मजबूरी ने लोगों का दैनिक जीवन बेहाल कर दिया है। अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और अव्यवस्थित ट्रैफिक सिस्टम के कारण शहर का आवागमन पूरी तरह चरमराया हुआ है। सीवान शहर इन दिनों जाम की विकराल समस्या से जूझ रहा है। शहर के लगभग सभी मुख्य चौक-चौराहों- स्टेशन रोड, अस्पताल रोड, बबुनिया मोड़, दरबार रोड, गोपालगंज मोड़, श्रीनगर रोड, दारोगा राय कॉलेज रोड, आंदर ढाला हो या तरवारा रोड- कहीं भी निकलना आसान नहीं रह गया है। सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक शहर की सड़कों पर जाम का ऐसा आलम रहता है कि आम लोगों से लेकर मरीज, छात्र और व्यापारी तक सभी परेशान हैं। स्थिति यह हो गई है कि एक किलोमीटर का सफर तय करने में ...