सीवान, मई 17 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के पालनगर इलाके में गुरुवार की देर रात बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गला दबा व चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद शव को नवनिर्मित मकान के टंकी में फेंक दिया गया। मृत प्रॉपर्टी डीलर एमएच नगर थाना क्षेत्र के चांद परसा निवासी स्व. महंथ प्रसाद का 47 वर्षीय पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद है। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुट गयी है।ग्रामीणों ने बताया कि वीरेन्द्र प्रसाद पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे। जिला मुख्यालय स्थित पाल नगर में अपना एक मकान बनावाकर यहीं पर रहते थे। जबकि पत्नी चांद परसा स्थित एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका हैं, इसलिए गांव पर ही रहती हैं। बच्चे भी दूसरे शहर में रहकर पढ़ाई करते हैं। गुरुवार की देर शाम पत्नी ने वीरेन्द्र प्रसाद के मोबाइल फोन पर कॉल क...