सीवान, दिसम्बर 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में जाम की समस्या दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है। सुबह से लेकर देर शाम तक कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। स्थिति यह है कि स्कूल-ऑफिस जाने वाले लोग रोजाना समय पर पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी मरीजों, बच्चों और बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है। शहर के गोपालगंज मोड़, दरबार मोड़, जेपी चौक, महाराजगंज रोड, स्टेशन रोड, बबुनिया मोड़, अस्पताल रोड और मखदूम सराय क्षेत्र में जाम अब आम बात हो गई है। दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण, बेतरतीब तरीके से पार्किंग और ऑटो चालकों का मनमाना स्टॉप जाम की बड़ी वजह बन चुके हैं। कई बार तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि आधे घंटे तक वाहन इंच भर भी आगे नहीं बढ़ पाते। बताया गया है कि बाजार में सुबह स्कूल वाहनों, ई-रिक्शा, ऑटो...