सीवान, जून 23 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के जसौली गांव में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान लोगों को पाटलिपुत्र से सीवान रूट की वंदे भारत ट्रेन मिलने की काफी उम्मीद थी। इसको लेकर लोग कार्यक्रम में उनके संबोधन को टकटकी लगाए सुन रहे थे। लेकिन पूरा संबोधन समाप्त होने तक इस तरह की कोई घोषणा जब उनके द्वारा नहीं की गई तो लोग काफी मायूस दिखे। वहीं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब पंडाल से लोग बाहर निकले तो तरह-तरह की चर्चाएं शुरू कर दिए। मौके पर मिले रौशन कुमार, जगदीश सिंह, राम विचार साह, देवंती देवी, रामभरोसा सिंह आदि ने बताया कि हर रूट से वंदे भारत ट्रेन दी जा रही है। लेकिन सीवान रूट से एक भी ट्रेन अब तक नहीं दी गई। स्थानीय सांसद को इसको लेकर प्रयास करनी चाहिए। ताकि आम जनता को लाभ मिल सके। लोगों का कहना था ...