सीवान, नवम्बर 10 -- नीरज कुमार पाठक सीवान। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सीवान जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में इस बार वर्ष 2020 की तुलना में मतदान प्रतिशत में औसतन 7.09 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जहां 2020 में जिले का औसत मतदान 53.64 प्रतिशत था, वहीं 2025 में यह बढ़कर 60.73 प्रतिशत पहुंच गया। यह साफ संकेत है कि सीवान की जनता, विशेष रूप से महिलाएं और पहली बार वोट डालने वाले युवा, इस बार मतदान को लेकर अधिक सजग और उत्साहित रहे। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सीवान में बढ़ी मतदान दर किसी भी दल के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।जिन सीटों पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है, वहां नतीजों में अप्रत्याशित बदलाव देखने को मिल सकता है। 2020 ...