सीवान, अक्टूबर 24 -- नीरज कुमार पाठक सीवान। विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीवान जिले की आठों सीटों पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एनडीए, महागठबंधन, जनसुराज और अन्य दलों ने अपनी-अपनी रणनीति तय करनी शुरू कर दी है। नेताओं की आवाजाही बढ़ गई है और गांव-गांव प्रचार का शोर गूंज रहा है। सभी प्रत्याशियों को सिंबल आवंटन होने के बाद अब चुनाव कार्यालय खोलने को लेकर तैयारी चल रही है। कई प्रत्याशी अपना कार्यालय अभी नहीं खोल पाए हैं, वहीं अन्य प्रत्याशी भी कार्यालय खोलने के लिए अपनी रणनीति बना रहे हैं। अब यही नहीं यहां पर बड़े नेताओें का दौरा भी शुरू होने वाला है। इसकी रणनीति बनाई जा रही है। राजग (भाजपा-जदयू गठबंधन) सीवान जिले में एनडीए की मुख्य रणनीति विकास और स्थिरता के मुद्दे पर केंद्रित है। भाजपा और जदयू दोनों अपने पुराने जनाधार को मजबूत करने के लिए न...