सीवान, जुलाई 19 -- बिहार के सीवान में सदर अस्पताल के मुख्य गेट के पास शुक्रवार आधी रात को फायरिंग कर दी गई। निजी एंबुलेंस ड्राइवर गोली लगने से घायल हो गया। सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस और एसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अस्पताल के बाहर फायरिंग होने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। एंबुलेंस चलाने को लेकर दो गुटों में विवाद में फायरिंग होने की बात सामने आई है। घायल शख्स भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी निवासी प्रदीप कुमार बताया जा रहा है। घटना के बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया। हालांकि, परिजन पटना नहीं बल्कि उसे यूपी के गोरखपुर ले गए। प्रदीप के शरीर में कुल दो गोलियां लगी होने की बात कही जा रही है। प्रत्...