सीवान, नवम्बर 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के आठ विधानसभा सीट पर मतगणना की समाप्ति के साथ ही करीब एक माह से चल रही विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई। इस बार आठों विधानसभा सीट पर सीधे-सीधे एनडीए व इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। शहर के दो मतदान केन्द्रों पर दोनों गठबंधनों के बीच कड़े मुकाबले में अंतिम परिणाम आने के बाद जहां एनडीए गठबंधन ने क्लीन स्वीप करते हुए आठ में से सात सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं इंडिया गठबंधन को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है। एनडीए गठबंधन ने सीवान सदर, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, बड़हरिया, गोरेयाकोठी व महाराजगंज में जीत का परचम लहराया है, वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में सिर्फ रघुनाथपुर सीट आई है। एनडीए गठबंधन के दो निवर्तमान विधायकों में दरौंदा से कर्णजीत सिंह तीसरी बार ...