सीवान, मई 26 -- सीवान, एक संवाददाता। सीवान जिले के विभिन्न सड़कों पर बराबर दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन दुर्घटनाओं में लोग मारे जा रहे हैं, घायल भी हो रहे हैं लेकिन प्रशासनिक स्तर पर सतर्कता नहीं बरती जा रही है। शनिवार को सीवान - पटना मार्ग पर अफराद के पास सिसई में दुर्घटना में तीन लोगो की मौत हो गई। रात में पटना से आते समय यह देखा गया है कि रोड पर कुछ ट्रक हमेशा खड़े रहते हैं। ये ट्रक लाइट बंद करके खड़े रहते हैं, जिससे आने वाले वाहनों को दिखाई नहीं पड़ता और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और कभी कभी दुर्घटना हो भी जाती है। सीवान के आस पास की सड़कों पर ये ट्रक किस तरह की होती है? ये ट्रक रोड पर खड़ी क्यों रहती है? इसकी पड़ताल प्रशासन को सख्ती से करनी चाहिए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। रविवार को बिहार उर्दू एक्शन कमिटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी स...