हिन्दुस्तान टीम, सितम्बर 15 -- सीवान जिले के मैरवा-बनकटा स्टेशनों के बीच नवका टोला गांव के समीप आनंद विहार टर्मिनस से नाहरलुगान तक जाने वाली ट्रेन नं 22412 अरुणाचल एक्सप्रेस की चपेट में आने से सोमवार की सुबह दो युवकों की मौत हो गयी। इनकी पहचान बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के खैरा टोला निवासी राजेन्द्र के 21 वर्षीय पुत्र नीरज चौधरी और नगीना चौधरी के 23 वर्षीय पुत्र साहिल चौधरी के रूप में की गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मैरवा थाने की पुलिस और आरपीएफ ने दोनों शवों को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सुबह मैरवा-बनकटा स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर दो युवकों का शव देखा। दोनों युवकों के शरीर पर टी-शर्ट और पैंट थी। आसपास के लोगों से शव की पहचान के लिए पूछताछ की गयी लेकिन कोई सफलता नहीं म...