सीवान, नवम्बर 24 -- सीवान, हिप्र। जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिज़ाज लगातार बदल रहा है। एक ओर दिन में हल्की धूप निकलने से लोगों को सामान्य तापमान का एहसास होता है, वहीं दूसरी ओर आसमान में हल्के बादलों की मौजूदगी दिनभर मौसम को अस्थिर बनाए रखती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, फिलहाल जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है और अगले तीन से चार दिनों तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की उम्मीद है। दिन की शुरुआत हल्की ठंड से हो रही है। सुबह के समय लोगों को ठिठुरन महसूस होती है, खासकर उन लोगों को जिन्हें सुबह जल्दी निकलना पड़ता है। देर रात भी तापमान गिरने से हवा में ठंडक घुल जाती है। यही वजह है कि लोगों ने हल्के गर्म कपड़ों का उपयोग शुरू कर दिया है। दुकानों और बाजारों में स्वेटर, जैकेट और थर्मल के प्रति रुचि बढ़ने लगी है। स्थानीय लोग मान...