सीवान, जून 16 -- बिहार से सीवान में हत्या का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। एक महिला ने मुर्गी की हत्या का एफआईआर दर्ज कराया है। उनके आवेदन पर देवर समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है। मामला मुफस्सिल थाना इलाके का है। मुर्गी की गला दबाकर हत्या का आरोप है। रिंकी देवी के आवेदन पर मुफस्सिल थाने में दर्ज प्राथमिकी में अन्य धाराओं के अलावा बीएनएस की धारा 325 भी लगाई गई है, जो जानवरों को मारने पर लगता है। इस धारा के तहत आरोप प्रमाणित होने पर 5 साल तक की सजा हो सकती है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा गांव की निवासी रिंकी देवी ने अपने पट्टीदारों के खिलाफ यह केस दर्ज कराया है। कहा है कि मारपीट करने के दौरान आरोपियों ने अंडा देने वाली मुर्गी की गला दबाकर हत्या कर दी। महिला ने मीडिया कर्मियों को बताया कि वह अपनी मु...