सीवान, सितम्बर 27 -- सीवान, हिप्र। अंतरराष्ट्रीय श्रीरामकथा वाचक एवं सीवान के गौरव पूज्य राजन जी महाराज के श्रीमुख से जिलेवासी एक बार फिर से संगीतमय श्रीरामकथा का रसपान करेंगे। यह आयोजन 8 मार्च से 16 मार्च 2026 तक किया जाएगा, जिसकी तैयारियां श्रीरामकथा आयोजन समिति एवं जिले के समस्त सनातन धर्मावलंबियों के सहयोग से की जा रही है। कार्यक्रम की जानकारी शुक्रवार को नगर के एक निजी होटल में पोस्टर-बैनर के विमोचन के दौरान दी गई। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में डॉ. राजन कल्याण सिंह को मनोनीत किया गया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भव्य और ऐतिहासिक होगा, और दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न पंडालों, मंदिरों और प्रमुख स्थलों पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। युवा उद्यमी रूपेश कुमार ने बताया कि कार्यक...