निज प्रतिनिधि, जुलाई 19 -- सीवान जिल में बीच बाजार युवक की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जब मॉल से खरीददारी करके घर लौट रहे एक शख्स का चाकू घोंपकर मर्डर कर दिया। घटना शहर के महादेवा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास की है। मृत युवक बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीनभेड़िया निवासी हृदया नंद प्रसाद का पुत्र रवि कुमार है। लोगों ने सीवान बड़हरिया रोड जाम कर हंगामा किया। करीब तीन घंटे से रोड जाम है। एसपी ने घटना का कारण प्रेम प्रसंग का मामला बताया है। सदर अस्पताल में मौजूद मृतक का मनसा हाता निवासी दोस्त बताया कि घटना से पहले रवि ने मोबाइल पर कॉल किया था। बताया था कि मॉल में कई लड़के झगड़ा करने पर उतारू हैं। सूचना मिलने पर वह मॉल में पहुंचा तो झगड़ा करने वाले लड़कों में एक परिचित भी था। वोमॉल के बाहर ले जाकर झगड़े की वजह समझने और मामला शांत ...