सीवान, दिसम्बर 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में ठंड ने अचानक रफ्तार पकड़ ली है। पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से तापमान लगातार नीचे जा रहा है। सुबह-सवेरे और देर शाम लोगों को ठिठुरन का अहसास होने लगा है। कई इलाकों में हल्की धुंध और कोहरे की चादर भी दिख रही है, जिससे दृश्यता पर हल्का असर पड़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, अब ठंड पूरी तरह दस्तक देने वाली है। विभाग ने अंदेशा जताया है कि अगले एक सप्ताह के भीतर शीत-लहर जैसे हालात बन सकते हैं। फिलहाल, रात का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने की संभावना है। दिन में हल्की धूप जरूर निकलेगी, लेकिन उसका असर दोपहर तक ही रहेगा। सुबह और शाम के समय ठंडक काफी ज्यादा बनी रहेगी। वहीं हवा की गति भी 10-15 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे ठंड का असर और तेज महसूस होगा। मौसम व...