सीवान, दिसम्बर 2 -- सीवान में 6 दिन के भीतर लूट की बड़ी घटना सामने आई है। मंगलवार को बसंतपुर थाने के खोरीपाकड़ बाजार में ज्वेलरी शॉप से बदमाशों ने 18-20 लाख के गहने लूट लिए। बताया जा रहा है कि बदमाश 6 बाइकों पर सवार होकर आए थे। दिनदहाड़े लूट की इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि लूट कितने की हुई, इस पर अभी तक पुलिस का कोई बयान नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक बदमाश 20 लाख तक के गहने लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की थी। जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। और अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है। इससे पहले रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टाड़ी बाजार में बदमाशों ने कृष्णा ज्वेलरी शॉप में लूट को अंजाम द...