गोपालगंज, जून 15 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी 20 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीवान जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान परिदर्शन कार्यक्रम और रोड शो में अत्यधिक भीड़ के आवागमन संभावना को देखते हुए गोपालगंज जिला प्रशासन भी अलर्ट है। इसको लेकर डीएम पवन कुमार सिन्हा और एसपी अवधेश दीक्षित ने शनिवार की शाम में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सीवान जिले के पचरूखी की जसौली पंचायत में पीएम के द्वारा शिलान्यास की जानेवाली योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए गोपालगंज जिला की सहभागिता सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी। साथ ही निकटवर्ती जिलों से आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रणनीति बनायी गयी। डीएम ने कहा कि बड़ी संख्या में निकटवर्ती जिले पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के बड़ी संख्या में लोगों क...