महाराजगंज, सितम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौनिया के टोला नौवाबारी के सीवान में एक युवक का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। घटना की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई। घटना सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान हरिशंकर कसौधन (30) पुत्र मोतीलाल कसौधन निवासी ग्राम सभा नौनिया के टोला नौवाबारी के रूप में हुई है। ग्रामीणों की माने हरिशंकर काफी दिनों से परेशान चल रहा था और इसी वजह से उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पिता मोतीलाल के तीन पुत्रों में मृतक हरिशंकर सबसे छोटा था। वह गोरखपुर में रहकर टेम्पो चलाकर अपने परिवार का भरन पोषण करता था। मृतक के परिवार में पत्नी कविता सहित पांच वर्षीय पुत्री सृष्टि व तीन वर्षीय बेटा हर्षित हैं। घटना के बाद घर में कोहराम मच गय...